
नारकोटिक्स सेल ने गाड़ी से पुलिस की वर्दी बरामद की
मोहालीः राज्य को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस विभिन्न आप्रेशन चलाकर नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी आप्रेशन के चलते मोहाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिला के नारकोटिक्स सेल ने खरड़ शिवजोत से एक युवक को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। एएसआई सोमराज ने बताया कि उन्हें सूत्रों से गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नशीले पदार्थों के साथ कार में सवार होकर जा रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक का पीछा किया जो पुलिस को देखर भाग गया। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान उसने एक्टिवा सवार एक महिला को भी टक्कर मारी है। नारकोटिक्स सेल की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी गाड़ी युवक की गाड़ी में ठोकर उसे काबू किया। जांच के दौरान पुलिस को युवक की गाड़ी से हेरोइन, सिल्वर पन्नी और साथ ही चंडीगढ़ पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है।
पुलिस ने जब युवक को पकड़ा तो उसने खूब ड्रामा किया और अपने घर वालों के आने के बाद ही थाने में जाने की जिद्द की। इस दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे युवक ने भी नशा किया हुआ है। कड़ी पूछताछ दौरान युवक की पहचान रडियाला निवासी शिवम के रूप में हुई है। बाद में नारकोटिक्स सेल की टीम ने लोगों की सहायत से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को थाने ले जाया गया। पुलिस टीम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
आम लोगों ने भी पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस से अपील की है कि पंजाब के युवाओं को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा न जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए। अब देखना यह है कि जो युवक पकड़ा गया है उसके साथ कौन था और वह कब से यह काम कर रहा था।
