
पुलिस कांस्टेबल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
मोहालीः जिले में फर्जी सीआईए स्टाफ बनकर डॉक्टर से पैसे ठगने की घटना सामने आई है। इस मामले में डॉक्टर की शिकायत पर थाना सोहाना की पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी पुलिस कांस्टेबल पद पर तैनात है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि थाना सोहाना की टीम को डॉक्टर रमन कुमार ने सीआईए स्टाफ के कर्मियों द्वारा केस में फंसाने की धमकी देते हुए पैसे ठगे गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने पुलिस कांस्टेबल सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बबनदीप और मनप्रीत संधू के रूप में हुई है। बबनदीप पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात है, जबकि उसके साथी मनप्रीत पर चिट्टे के पहले भी मामले दर्ज है। इस केस में तीसरा साथी फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि सेक्टर 77 में क्लीनिक चला रहे हड्डियों के डॉक्टर रमन कुमार ने शिकायत दी थी। उसकी क्लीनिक में पुलिस की वर्दी में व्यक्ति आए थे। जिन्होने कहा कि वह सीआईए स्टाफ से आए है। इस दौरान आरोपियों ने उसे झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर उससे 25 से 30 हजार नगद लें लिए।
जिसके बाद 42,500 गूगल-पे करवा लिए। इस दौरान जाते-जाते डॉक्टर को आरोपियों ने धमकी दी कि अगर लाख रुपए और तैयार नहीं रखे, तो वह उसे खिलाफ नशे के मामले में FIR दर्ज कर देंगे। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों ने डॉक्टर के टेबल पर नशे की सामग्री रखकर धमकाया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जांच में सामने आया है कि पुलिस कर्मी ने साथियों के साथ मिलकर घटना की प्लानिंग की थी। वहीं गूगल-पे मनप्रीत संधू के खाते में डलवाए। जबकि तीसरा साथी अभी फरार चल रहा है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।