मोहालीः जिले में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब चोर तेजधार हथियारों के बल पर सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं देर फेज-2 में सरेआम तलवारों के बल पर चोरों ने पहले गली में रेकी की। जिसके कुछ समय बाद चोर कोठी के बाहर खड़ा बाइक लेकर फरार हो गए। घटना को अंजाम चोरों ने चंद मिनटों में दिया है। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 चोर पैदल ही गली में घूम रहे है। इस दौरान एक चोर कार के पीछे चला जाता है और दूसरा वहां पर घूमने लग जाता है। जिसके बाद चंद मिनटों में चोर चाबी लगाकर चोर पैदल ही बाइक लेकर फरार हो जाते है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा देर रात जगह-जगह पर नाकेबंदी की होती है, लेकिन उसके बावजूद सरेआम हथियारों से लैस होकर चोरी की वारदातों को चोरों द्वारा अंजाम देने प्रशासन की कार्रगुजारी पर कई सवाल खड़े कर रहा है।