मोहालीः जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। चोर अब धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने लगे है। वहीं ताजा मामला मनाना गांव के शहीदी गुरुद्वारा से सामने आया है, जहां चोर गुरुद्वारा साहिब की गोलक तोड़कर उससे नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बारे में तब पता जब सेवादार गुरुद्वारा में पहुंचे।
उन्होंने देखा गुरुद्वारे की गोलक टूटी हुई है। उसमें से नकदी गायब है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा कि आरोपी गुरुद्वारे में घुसने के बाद फिर से बाहर आया और अपने बूट छिपा दिए। ताकि बाहर से निकल रहे व्यक्ति को कोई शक न हो कि अंदर कोई है। शातिर आरोपी गुरुद्वारे में घुसने के लिए गांव की तरफ से नहीं है।
बल्कि गुरुद्वारे के पास मोटर की तरफ से आया। गुरुद्वारा प्रबंधक जोगा सिंह ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह स्थान आस्था का प्रतीक है और यहां ऐसी हरकतें अस्वीकार्य हैं। पुलिस को मामले की सूचना दे दी है और उम्मीद है कि जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा यह एक बेअदबी का मामला है। इस पर पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।