
मोहालीः पंजाब में नशे के खिलाफ मान सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसी के चलते मान सरकार ने ड्रोन से होने वाली नशा तस्करी रोकने के लिए नया एक्शन प्लान बनाया है। ऐसे में अब पंजाब सरकार अपना एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार करेंगी। बताया जा रहा है कि सरकार जल्दी ही एडवांस सिस्टम खरीदने जा रही है। इसके लिए सरकार ने एंटी ड्रोन स्थापित करने वाली कंपनियों के ट्रॉयल लिए हैं। नशा मुक्ति के लिए बनी हाईपावर कमेटी के चेयरमैन हरपाल चीमा और आम आदमी पार्टी आप प्रधान और कमेटी के सदस्य अमन अरोड़ा और डीजीपी गौरव यादव मौजूद है। साथ ही कहा कि जल्दी ही इस बारे में फंड का इंतजाम किया जाएगा।
मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब पुलिस और राज्य सरकार एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। हथियार और नशा बॉर्डर पार से आते हैं, जिससे कई बार माहौल खराब हो जाता है। पंजाब पुलिस काफी कुशल है, लेकिन कई बार टेक्नोलॉजी के कारण चुनौतियां बढ़ जाती हैं। हालांकि, केवल देखने भर से किसी चुनौती को कम करके नहीं आंका जा सकता है। डीजीपी गौरव यादव इस मुद्दे पर लंबे समय से अध्ययन कर रहे थे। भारतीय रक्षा तंत्र ही नहीं, बल्कि अन्य देशों को भी ड्रोन से निपटने के समाधान मुहैया कराए करवाने वाली कंपनियां बुलाई गई है। बीएसएफ के पास भले ही 50 किलोमीटर का क्षेत्र है, लेकिन उन्हें इस क्षेत्र में पूरी सफलता नहीं मिल पा रही है।
ऐसे में, दूसरी सुरक्षा पंक्ति (सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस) तैयार करने की जरूरत महसूस की गई। इसी उद्देश्य से यह डेमो आयोजित किया गया। लोगों को नशे से बचाने के लिए हमने ठोस कदम उठाए हैं। पंजाब की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह एक नया प्रयास है, जिससे आने वाले समय में बॉर्डर पार से आने वाले नशे और हथियारों पर रोक लगाई जा सकेगी। इसके अलावा, जमीनी स्तर पर इससे कैसे निपटा जाएगा, इस पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि तस्करी का सामान पहुंचेगा ही नहीं, तो उसे लेने वाले भी नहीं होंगे।