मोहालीः ST. Paul’S International School को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मोहाली के फेस-6 में स्थित ST. Paul’S International School में स्पोर्ट्स टीचर द्वारा बच्चों के साथ अश्लील हरकते करने के आरोप लगे है। इस मामले को लेकर माता-पिता पुलिस लेकर स्कूल में पहुंच गए और स्पोर्ट्स टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया।
बच्चों के अभिभावकों ने जानकारी देते करते हुए बताया कि स्पोर्ट्स टीचर बच्चों को स्कूल के बेसमेंट में छिपाकर अश्लील वीडियो दिखाता था और बच्चों के साथ गलत हरकत करता था। जिसके संबंध में बच्चों ने जाकर अपने माता-पिता को यह बात बताई। हालांकि, इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी या स्कूल प्रशासन जानकारी देने से दूरी बनाता हुआ नजर आया। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार टीचर मनदीप सिंह के खिलाफ पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए काव्या तिवारी ने बताया कि उनका बच्चा काफी दिनों से परेशान चल रहा था। जिसके बाद जब बच्चे से बात की और उसे परेशानी का कारण पूछा तो बच्चे ने स्पोर्ट्स टीचर द्वारा बेसमेंट में ले जाकर गलत हरकते करने और गलत टच करने के बारे में बताया। इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाए है कि उन्हें बच्चे ने कहा कि टीचर द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल दो बच्चों को गंदी फिल्म दिखाई गई। पीड़ित ने कहा कि आज सभी पेरेंट्स स्कूल में आए तो प्रिंसीपल ने कहा कि उन्हें कल से 5 से 6 शिकायतें मिल चुकी है। पेरेंट्स ने कहा कि प्रिंसीपल स्कूल का नाम ना लेने के लिए सभी को कह रही है।
उन्होंने कहा कि अगर प्रिंसीपल को कल से शिकायते मिल रही थी तो वह क्यों आज भी उसे बचाने की कोशिश कर रही है और उसे स्कूल में बिठाया हुआ है। वहीं अन्य पेरेंट्स ने कहाकि प्रिंसीपल अभी तक कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों से पुलिस और प्रिंसीपल ने टीचर द्वारा गलत हरकते करने के बारे में पूछा तो सभी बच्चों ने टीचर द्वारा की गई गलत हरकतों के बारे में बताया। वहीं व्यक्ति ने कहा कि प्रिंसीपल कह रही है कि उन्होंने टीचर को टर्मिनेट कर दिया है, लेकिन टीचर आज भी स्कूल में मौजूद है। उन्होंने कहा कि आज काफी हंगामा होने के बाद टीचर को टर्मिनेट किया गया है।
वहीं नावेद ने कहा कि उसकी बच्ची 5वीं कक्षा में पढ़ती है। नावेद ने कहा कि बीते दिन टीचर मनदीप ने गलत मूवी दिखाई और गलत हरकते बच्चों के साथ की। नावेद ने कहा कि टीचर ने 4 घंटे में 130 फिल्में देखी है। जिसका पता चलने के बाद आज अन्य पेरेंट्स स्कूल में पहुंचे। इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि टीचर को टर्मिनेट करना उद्देश्य नहीं है। नावेद ने कहा कि ऐसे में स्कूल के टीचर से बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।