
जीरकपुरः ढकोली से बड़ी खबर सामने आई है। जहां लकड़ा का पाहवा मारकर व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया। आरोपी के घटना को अंजाम देने के बाद शव को नाले में फेंक दिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा जा रहे है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।