
मोहालीः तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह-सुबह 5 बजे हुआ। जानकारी अनुसार एक्सयूवी चालक बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद 100 मीटर तक घसीटता ले गया। जिससे दोनों गंभीर घायल हुए है।
जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है। कार के एयर बैग खुलने से कार चालक का बचाव हो गया। वहीं कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।