
मोहालीः पंजाब में विद्यार्थी के लिए खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल, विद्यार्थी हमेशा छुट्टियों के बारे में सोचते रहते हैं। वहीं पंजाब सरकार ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर, सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। इसी उपलक्ष्य में सरकार द्वारा छुट्टी का ऐलान किया गया है।
