
मोहालीः पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ चल रहे मोहाली कोर्ट में रेप और 420 के मामले में आज 1 अप्रैल को सजा का ऐलान होना है। कोर्ट ने 28 मार्च को उसे दोषी करार दिया था। 28 तारीख को उनके श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली थी, लेकिन पुलिस के पुख्ता प्रबंधों के कारण वहां शांति का माहौल बना रहा। इसी मामले में आज पीड़िता का बयान भी सामने आया है, पीड़िता ने बताया कि उसे अदालत पर पूरा भरोसा है। वह अदालत के फैसले का इंतजार कर रही है। दोषी पास्टर को कम से कम 20 साल की सजा होनी चाहिए।
आज पास्टर बजिंदर सिंह को सजा सुनाई जानी है, जिसके लिए पुलिस बल कोर्ट में पहले से ही पहुंच गया है और आज पूरी तरह से पुलिस की अलग-अलग टीमें कोर्ट परिसर के हर कोने पर नजर रखेगी। यहां बताने योग्य है कि यह मामला 2018 में जीरकपुर की एक महिला द्वारा रेप और उसके साथ धोखा करने के आरोप में दर्ज किया गया था, जिसके खिलाफ जीरकपुर थाने में पास्टर बलजिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
7 साल पुराने इस मामले में उसे 28 मार्च को दोषी ठहराया गया था और सजा का ऐलान 1 अप्रैल को कोर्ट द्वारा निर्धारित किया गया था। आज उसे किस प्रकार और कितनी सजा सुनाई जाएगी, यह फैसला अब से थोड़ी देर बाद ही आ जाएगा। फिलहाल पास्टर बजिंदर सिंह पुलिस की कस्टडी में जेल में बंद हैं।
