
मोहालीः पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार सख़्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते तहसीलदार को विजीलेंस की टीम ने 2 दिन पहले काबू किया था। जिसको लेकर बीते दिन पंजाब भर में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने हड़ताल कर दी। वहीं अब सीएम मान एक्शन मोड में आ गए। इस मामले को लेकर सीएम मान ने सख़्त फ़ैसले लेते हुए सीधी चेतावनी जारी कर दी है।
भगवंत मान ने पंजाब के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार तक लोगों की कोई भी रजिस्ट्री ना करने की चेतावनी के बाद ये संदेश दिया है कि अब वो अपनी छुट्टी मनाएं उनको छुट्टी मुबारक, अब लोगों को देखना है कि हड़ताल पर गए अधिकारियों को कब ओर कहीं जवाईन करना है। सीएम के इस आदेश के बाद अब रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।