
मोहाली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी नियामत कौर का 28 मार्च को पहला जन्मदिन था। इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान और पूरे परिवार सहित बेटी नियामत कौर का जन्मदिन मनाया। अपनी बेटी के जन्मदिन कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री मान ने पंजाबी गायक गुरदास मान के साथ शानदार भांगड़ा डाला और पूरे कार्यक्रम में जोश भर दिया।
बेटी के Birthday पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डाला भांगड़ा #भगवंत_मान #BirthdayCelebr #DishaPatani #MyanmarEarthquake pic.twitter.com/0jzTrTPspH
— Encounter India (@Encounter_India) March 29, 2025
इससे पहले मुख्यमंत्री मान और डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने एक्स पर अपनी बेटी की तस्वीर सांझा की और एक भावुक संदेश लिखा। डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब तेरे आने की खबर के साथ…अपने ख्याल संभाले मैंने, भगवान बेटी भी उन्हें देता, जो कर्मा वाले हो, बेटी एक रिश्ता नहीं एक एहसास है.. बेटी रानी नियामत का पहला जन्मदिन नियामत कौर मान।
