
मोहालीः पंजाब कैबिनेट की कल अहम बैठक होने जा रही है। इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। जारी पत्र के अनुसार यह बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पर सुबह 10.40 बजे होगी। बताया जा रहा हैकि बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है।
जानकारी के मुताबिक इस समय सरकार की तरफ से युद्ध नशों के विरूद्व चलाया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने संबंधी फैसला ले सकती है। इसके अलावा पिछले दिनों में हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए थे। इनमें उद्योगपतियों को वन टाइम सेटलमेंट से जुड़ी दो स्कीमें दी थी। इसके साथ ही एक्साइज पॉलिसी और जल प्रदूषण बिल को भी मंजूरी दी गई थी।
