
मोहालीः जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई हादसे की खबर सामने आती ही रहती है। ज्यादतर हादसे चालक की लापरवाही से ही घटित होते हैं जिससे कई बार दूसरों को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है। ऐसा ही मामला मोहाली के फेस-11 से सामने आया है जहां एक बस ने पहले साइकिल सवार को कुचला फिर थोड़ी आगे जा रही स्कूटी को भी टक्कर मार दी। गणीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, चंडीगढ़ सेक्टर 52 से राजस्थान जा रही एक प्राइवेट बस ने मोहाली के फेस-11 के पास एक साइकिल सवार को कुचल दिया। इसी के थोड़ी आगे जा रही एक्टिवा को भी टक्कर मार दी। घटना में साइकिल और स्कूटी सवार घायल हो गए। दोनों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।