मोहालीः जिले में नया गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ज्योती यादव ने बताया कि डेढ़ महीने पहले कांसल गांव में एक कत्ल हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी। इस मामले में उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद किए है। आरोपियों ने लूट की नीयत से पीड़ित पर चाकू से हमला किया था। इस घटना से कुछ लूट की वारदातों को लेकर भी खुलासा हुआ है। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है, जबकि दूसरे आरोपी का नाम 18 वर्षीय हरविंदर सिंह निवासी चंडीगढ़ है। मृतक की पहचान यश प्रसाद निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
आरोपियों ने एक अन्य नेपाली हेमराज पर हमला करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने एक ही दिन में दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था, आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने मृतक पर 2 बार चाकू से हमला किया था, जबकि दूसरे आरोपी को चाकू दिखाकर उससे फोन छीना था।