
मोहालीः शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन चोर बिना पुलिस के डर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मोहाली के नया गांव में सामने आया है। जिसमें बाइक सवार दो चोरों ने एक मेडीकल स्टोर को निशाना बनाया। आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें चोर पहले दुकान के बाहर आकर रुकते है और आसपास देखते है। इसके बाद एक युवक बाइक से उतरकर लोहे की राड से दुकान का ताला तोड़ देता है। जिसके बाद वह अंदर घुसता है और गल्ले में पड़ी नकदी और दवाइयां लेकर बाहर आता है। जिसके बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो जाते है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे है।
वहीं स्टोर मालिक ने बताया कि रात 11 बजे के करीब वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पर आए तो देखा कि दुकान का शटर खुला है और पास में टूटा हुआ ताला पड़ा है। जब अंदर जाकर जांच की तो गल्ले में से नकदी और कुछ दवाइयां गायब थी। जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी चेक की और चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी अपने कब्जे में ले ली है और जांच शुरू कर दी है।