
मोहालीः शिरोमणि अकाली बादल को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह भुल्लर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि जो कुछ इस समय अकाली दल में चल रहा है, उसे लेकर वह काफी निराश है। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों को बदलने के बाद उन्हें काफी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के सामने दुनियां सीस झुकाती है, ना कि सिर्फ सिख कौम उन्हें मानती है।
ऐसे में उनके आदेशों को भी सभी मानते है। लेकिन पिछले दिनों जो कुछ हो रहा उसको लेकर उन्हें खुद कई फोन आ चुके है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं है, जिसको लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। भुल्लर ने कहा कि जत्थेदार को पार्टी ने खुद ही नियुक्त किया था, उस समय जत्थेदार सही थे, लेकिन उन्हें पद से उतारा गया तो उन पर गंभीर आरोप लगाए जाते है, जिसका कोई जवाब उनके पास नहीं होता।
इस घटना में जहां उन्हें परेशानी हुई वहीं कई महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस पद पर बैठकर वह खुद को निराश महसूस कर रहे है, जिसके चलते उन्होेंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। भुल्लर ने कहा कि उन्होेंने पार्टी के लिए काफी सालों से सेवा की है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रेस को भेज दिया है, क्यों कि अब सुखबीर बादल पार्टी के प्रधान के पद पर नहीं रहे और पार्टी में इस समय कोई प्रधान नहीं है।