मोहालीः शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सुखबीर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मामले की जानकारी दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल ने अपना इस्तीफा वर्किंग कमेटी को सौंप दिया है। सुखबीर बादल के पद से इस्तीफे को लेकर लगातार विरोध चल रहा था। काफी समय से बीबी जागीर कौर सहित कई नेता सुखबीर से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जिसके बाद आखिरकार सुखबीर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे ही दिया।
बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा तनखैया घोषित सुखबीर सिंह बादल द्वारा गत दिवस जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से लिखित में निर्णय लेने की अपील की थी। सुखबीर बादल खुद अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे और एक लिखित आवेदन सौंपा था। श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि कई वर्षों से अकाली दल के खिलाफ गंदा अभियान चल रहा है। कुछ लोगों ने पार्टी से बगावत कर अकाल तख्त साहिब में शिकायत की थी, जिस पर सिंह साहिब ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। मैंने तुरंत स्पष्टीकरण दिया और अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में सब कुछ अपने ऊपर ले लिया।
सुखबीर ने कहा कि अकाली दल के लिए श्री अकाल तख्त साहिब दुनिया के हर सिख के लिए सर्वोच्च है। प्रत्येक सिख को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का भी पालन करना चाहिए, यही कारण है कि आज देश मजबूत है।साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ जिम्मेदारियां व्यक्तिगत भी हैं, जिसके चलते वह अपील करते हैं कि इस मामले में संप्रदाय की रीति-रिवाज के मुताबिक जल्द से जल्द आदेश दिए जाएं। मेरे मामले पर जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से अभी फैसला लिया जाना बाकी है, लेकिन सुखबीर सिंह बादल द्वारा पहले ही अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया है।