मोहालीः खरड़ में विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने व्यक्ति से 20 लाख की ठगी मारी। वहीं इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी करन संधू ने कहा कि आरोपी ने 2 पीड़ितों को रातों-रात यूएसए भेजने के नाम पर 20 लाख रुपए ले लिए। पीडित की शिकायत पर आरोपी को ट्रैप लगाकर एजेंट को 2 पासपोर्ट और 20 लाख की नगदी सहित गिरफ्तार किया है।
डीएसपी करन संधू ने बताया कि संगरूर निवासी सचिन सिंह पुत्र जरनैल सिंह के बयानों के आधार आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहाचन नवीन पुत्र सतीश कुमार निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी के खिालफ 4 नवंबर को मुकद्दमा नंबर 237 थाना बलौंगी में धारा 316, 318 बीएनएस और अन्य 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने लोगों से भी ऐसे एजेंटों से बचने की अपील की है। सबसे बड़ी बात यह है कि एजेंट का कोई दफ्तर नहीं था और यह सिर्फ फोन पर ही युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देता था। पुलिस ने बताया का आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है और पूछताछ में आरोपी से बड़े खुलासे होने की भी संभावना है।