मोहालीः नगर निगम चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं हाल ही में कैबिनेट मंत्री ईटीओ हरभजन सिंह ने नगर निगम चुनावों में टिकटे जारी करने को लेकर ऐलान किया था कि पार्टी टिकट को लेकर सर्वे करवा रही है। इस दौरान उनके पास करीब 300 एप्लिकेशन आ गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पार्टी सर्वे के आधार पर चुनावों में नेताओं को टिकट देंगी। वहीं अब आप पार्टी ने एक और झटका दे दिया है।
दरअसल, पार्टी ने साफ कर दिया है कि नेताओं के करीबी रिश्तेदारों को टिकट नहीं दी जाएगी। ऐसे में नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया। दरअसल, कई नेताओं अपने करीबियों को टिकट दिलाने की होड़ में सपने सजाए हुए थे। आप पार्टी का कहना है कि इस चुनावों में वह अपने वालंटियर्स को टिकट देगी जो पार्टी के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।
ऐसे में आप में उन चाहवानों को बड़ा झटका लगा है जो पार्टी में अपने करीबी रिश्तेदारों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनाने के सपने देख रहे थे। बता दें कि हाल ही में पंजाब में 4 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिसमें 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी है। फिलहाल नगर निगम चुनाव की तारीख को लेकर राजनीतिक पार्टियां नजरें टिका कर बैठी हुई है। वहीं नगर निगम चुनावों से पहले सभी पार्टियों के नेताओं का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।