
मोहालीः पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद लगातार वह चर्च में चल रहे है। यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के कुछ हफ़्तों बाद एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। जिसमें बजिंदर सिंह एक आदमी और एक औरत को मारते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके ऑफिस का है। बजिंदर सिंह ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ नाम का चर्च चलाते है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर नया मोड़ सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज को लेकर चर्च के कर्मियों ने वीडियो को फेक बताया है। व्यक्ति ने कहाकि वह वीडियो फेक है और उसे एडिट किया गया था।
उन्होंने कहा कि वहां पर हम बैठे ही नहीं थे। वहीं महिला का कहना है कि पास्टर ने किसी को नहीं मारा। पास्टर को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। इस दौरान अन्य व्यक्ति ने कहा कि कुछ दिनों से देखने में आ रहा था कि चर्च के कामों के लिए फंड दिया जा रहा था। इस मामले में फंड को लेकर आरोप लगने शुरू हो गए थे। जिसके बाद कमेटी ने सारी जांच की तो देखा गया कि फंड आ रहा है लेकिन पास्टर तक नहीं पहुंच रहा। जांच में पता लगा कि चर्च से कुछ ना कुछ चोरी हो रहा था। व्यक्ति ने कहाकि जो कुछ अब सीसीटीवी फुटेज में दिखाया जा रहा है वह कुछ नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने पास्टर पर केस दर्ज के मामले में उनको बदनाम करने के लिए एक रिकार्डिंग सुनाई।
बता दें कि बीते दिन बजिंदर सिंह के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि बजिंदर सिंह लोगों पर चीजें फेंक रहा है और उन्हें थप्पड़ मार रहा है। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि वीडियो में जो लोग मार खा रहे हैं, वे बजिंदर सिंह के चर्च में काम करते हैं। वीडियो में पहले वह एक आदमी को बार-बार थप्पड़ मार रहा है। फिर वह एक औरत से बहस करने लगता है और गुस्से में नजर आ रहा है। अचानक वह उस औरत पर एक किताब फेंकता है। जब वह औरत उनसे सवाल करती है, तो बजिंदर सिंह उसे थप्पड़ मारता है। कमरे में मौजूद दूसरे लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं।
गौर हो कि इससे पहले, एक महिला ने बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि वह 2017 में बजिंदर सिंह के चर्च में शामिल हुई थी और 2023 में उसने चर्च छोड़ दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि 2022 में सिंह ने उसे गलत तरीके से छुआ था। महिला ने मोहाली में पत्रकारों को बताया, ‘जब मैं कॉलेज जाती थी, तो वह मेरे पीछे गाड़ियां भेजता था। लह मेरा पीछा करते हुए घर तक आता था। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं चाहती हूं कि मेरे पिता कभी घर न लौटें और क्या मैं चाहती हूं कि मेरी मां चर्च से जिंदा न निकलें। मैं बहुत परेशान थी और अपनी परेशानी किसी को बता नहीं सकती थी।’
