मोहालीः जिले में चोरी की वारदाते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर बेखोफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं। वहीं पुलिस भी इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है। ताजा मामले में पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरों की निशानदेही पर अन्य आरोपी भी आगामी कार्रवाई में पकड़े जाने की उम्मीद है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले फेस 7 मोहाली के एक घर से 3 चोर सामान चोरी करके फरार हो गए थे जिसकी शिकायत घर के मालिक ने पुलिस को दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तफ्दीश के दौरान 3 चोर जिनमें आशीश पासी पुत्र महिपाल, संजय पुत्र गोपी पलम्बर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन आरोपियों से करीब 4 किलो चांदी, 1 किलो सिक्के, 4 मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल की जाने वाली राड और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी कई चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।