मोहालीः देश भर में देर रात नए साल का जश्न मनाया गया, वहीं नए साल के जश्न के दौरान सैक्टर 82 में 2 गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार 2 लोग घायल हुए है। घायल दोनों लोग पटियाला के राजपुरा के रहने वाले है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Punjab News: नए साल के जश्न दौरान 2 गाड़ियों में हुई टक्कर, उड़े परखच्चे #PunjabNews #Pujara #HappyNewYear2025 pic.twitter.com/BvOiZGMGla
— Encounter India (@Encounter_India) January 1, 2025
बताया जा रहा हैकि अचनाक ब्रेक लगाने के चलते गाड़ियों में टक्कर हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंच गई और पीसीआर टीम ने घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी, लेकिन अभी तक दोनों कार चालकों में से किसी ने बयान दर्ज नहीं करवाए है। वहीं हादसे की वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गाड़ी काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।