
मोहाली। जीरकपुर के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के एक छात्र की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि छात्र अचानक क्लास रूम में गिर गया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ला गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्कूल प्रबंधन के अनुसार मृतक छात्र की पहचान जीरकपुर के गांव भुड्डा निवासी परमदीप सिंह पुत्र गुरपाल सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं ताकि छात्र की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। शिक्षा विभाग ने भी स्कूल प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।