मोहालीः लारेंस बिश्नोई के पाकिस्तानी दोस्त व दुबई में बैठे डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। दरअसल, शहजाद भट्टी भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा एक सभा में दिए बयान पर डॉन भड़का है। जिसको लेकर डॉन ने 2 वीडियो जारी करके मिथुन से कहा कि वे माफी मांग लें वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। पहले वीडियो में वह खुद मिथुन को धमका रहा है। जबकि, दूसरे वीडियो में मिथुन का बयान चलाकर पीछे डायलॉग बोल रहा है।
डॉन भट्टी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। इसके अलावा उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। लॉरेंस के साथ उसकी जेल के भीतर से ईद की बधाई की वीडियो कॉल भी वायरल हुई थी। कुछ दिन पहले भट्टी ने दावा भी किया था कि उसने लॉरेंस और सलमान खान में समझौता कराने की कोशिश की थी। वीडियो में शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाकर कहा- ये वीडियो मेरी मिथुन के लिए है, जिसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों को काटूंगा और उनको उनकी जगह पर फेंकूंगा। मिथुन साहिब आपको प्यार से मेरा एक मशविरा है कि आप 10 से 15 दिनों में एक वीडियो जारी कर माफी मांग लें। यह आपके लिए बेहतर होगा और आपका माफी मांगना बनता भी है।
आगे भट्टी ने कहा- आपने हमारा दिल दुखाया है। आपके फैंस मुस्लिम भी हैं। आपको मुस्लिमों ने भी इज्जत दी है। आपकी चाहे फ्लॉप फिल्म में रही हो, हम देखने जाते थे। आज आप जो अनाज खा रहे हो, इन लोगों की वजह से ही है। वैसे भी आप जिस उम्र में हो, उस उम्र में बंदा बकवास कर ही देता है, जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता है। भट्टी ने कहा- मैं किसी को वीडियो पर धमकी नहीं देता, क्योंकि यह कोई फिल्म नहीं है। यह रियल लाइफ है। आप जो इतने बड़े बदमाश बन रहे हो स्टेज पर चढ़कर, इंडिया में कोई एक डेट बताओ कि मैं उक्त तारीख को उक्त धर्म के व्यक्ति को जाकर थप्पड़ मारूंगा। फिर चाहे वह किसी भी धर्म का व्यक्ति हो।