
मोहालीः पंजाब में कांग्रेस की सरकार के दौरान सीएम रहे जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी अक्सर अपने स्वभाव की वजह से चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे सीएम रहते वक्त पीयू में भांगड़ा करने की चर्चा हो, या फिर आम लोगों के साथ बैठकर ताश खेलना हो। चन्नी अपने इस स्वभाव को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब चन्नी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने किसी रिश्तेदार की शादी में बोलियों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
को सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की भतीजी की शादी के दौरान स्टेज कलाकार नूरजोरा प्रोग्राम करने के लिए आए थे। इस दौरान कलाकार नूरजोरा ने बोली (पंजाबी लोक कहावतें) गाई और सांसद चन्नी को नाचने के लिए आगे बुला लिया। जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक बोली गाई और सांसद चन्नी को हाथ पकड़ कर नचाया। सांसद चन्नी के साथ उनकी पत्नी भी नाचती नजर आईं।
बता दें कि इससे पहले पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (PTU) कपूरथला में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान भांगड़ा करने आए युवकों के साथ भांगड़ा किया था। स्टेज पर स्टूडेंट्स के साथ चन्नी पंजाब का लोक नृत्य भांगड़ा करते हुए लुड्डी और धमाल करते नजर आए थे। इसके बाद चरणजीत सिंह ने सभी युवाओं को गले लगाया था। मुख्यमंत्री यहां प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए थे।