मोहालीः फेज-6 स्थित सरकारी अस्पताल मोहाली में सेहत मंत्री डॉ. बलवीर सिंह सिद्धू की ओर से बल्ड डोनेट बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस है। जो मोहाली के अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों को बल्ड डोनेट करने के लिए जागरूक करेगी। जिसमें लोग अपने घरों के नजदीक ही इन बसों में बल्ड को डोनेट कर सकते है।
कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री डॉ. बलवीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की सेहत के लिए वचनबद्ध है। अक्सर देखने को मिलता है कि सुविधा या पुख्ता प्रबंध न होने के चलते लोगों को खूनदान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज के समय में ब्लड डोनेट करना पुण्य का काम है। जिसकी मदद से हम लोगों की कीमती जान को बचा सकते है।
इसलिए हमें पहल करते ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए। आज बसों को रवाना करने का मुख्य मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को खूनदान करने के लिए प्रेरित करना था। जिसकों लेकर सुविधा से लैस इन बसों को रवाना किया गया है। यह बसें विभिन्न गांवों से होती हुई लोगों के घरों तक पहुंचेगी और जहां से खून एकत्रित किया जाएगा।