मोहालीः पिछली दिनी फेस-6 में एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। जिसकी पहचान अमित ऐरी जिरकपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी एक कंपनी में काम करता था, किसी बात को लेकर युवक का मालिक के साथ बहस हो गई थी। जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया था।
जिसकी रंजिश में आरोपी युवक ने बदला लेने के लिए गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। बता दें कि इस मामले में एक झूठी खबर भी सामने आई थी। जिसमें यह कहा जा रहा था कि किसी ने एक घर में पेट्रोल बम से हमला कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ ओर ही निकला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और कार्रवाई की जा रही है।