
जीरकपुरः ढकोली पुलिस ने एक ही दिन में स्नेचिंग की तीन वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो जुवेनाइयल है। पुलिस आज आरोपियों को अदालत में पेश करने रिमांड की मांग करेगी। ढकोली एरिया में स्नेचिंग की वारदातों को ट्रेस करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पिछले कुछ समय से लूटपाट, चोरी, डकैती, स्नेचिंग जैसी वारदातों में जुवेनाइल शामिल है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आरोपियों की पहचान विकास नाशोद निवासी आशीर्वाद सोसायटी नजदीक सरकारी बिशनपूरा स्कूल और दविंदर शाहू निवासी बिशनपुरा के रूप में हुई है। डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल्ल ने बताया की उक्त आरोपियों द्वारा बीती 12 सितंबर को ढकोली एरिया में एक ही दिन तीन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया था। पहली वारदात डीपीएस स्कूल के नजदीक राहुल नरवाल नामक युवक से दो मोटरसाइकल पर सवार 4 युवकों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया था। जिसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा उसी दिन की दो ओर वारदातों को कबूल किया गया। जिनके उन्होंने पंचकुला बैरियर से एक बैग छीना था और तीसरी वारदात ढकोली फाटक के नजदीक अंजाम दिया था। पुलिस को आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व मोटरसाइकल बरामद किया है।