मोगा। पंजाब भर के किसानों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (NIA) द्वारा की जा रही छापेमारी के विरोध में कीर्ति किसान यूनियन की अगुवाई में अलग-अलग किसान यूनियन के आगुओ ने मोगा के डिप्टी कमिश्नर को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा। जिसके बाद कहा कि देश की प्रवर्तन निदेशालय (NIA) जो की एक प्राइवेट जांच एजेंसी है। इसको समाप्त किया जाए।
वहीं, किसानों ने कहा की एडवोकेट अजय सिंगला को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था उनको रिहा किया जाए। में कुछ लोगों को जांच के लिए बुलाया गया है वह रद्द की जाए। जिसके बाद कहा कि यदि यह एजेंसी बंद नहीं की गई तो किसान सड़कों पर आकर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।