लुधियानाः शहर में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं ताजा मामला डाबा रोड से सामने आया है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने तेजधार हथियार युवक को पहले जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद दातर के बल युवक से फोन छीनकर लुटेरे फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए डाबा रोड निर्मल नगर के दुकानदार हरपाल सिंह ने बताया कि दुकान खोलने से करीब 5 मिनट पहले ही बाइक सवार लुटेरे हथियार के बल पर युवक से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे जब चैक किए तो पता चला कि लुटेरे पहले से युवक का पीछा कर रहे थे। इस दौरान लुटेरों ने युवक को रोककर तेजधार हथियार दिखाया।
युवक ने खुद का बचाव करने की कोशिश की। इस दौरान युवक ने फोन को लुटेरों से बचाने के लिए दूर फेंक दिया। जिसके बाद युवक जैसे ही लुटेरों की गिरफ्त से भागने लगा तो उन लोगों ने उसे फिर से पकड़ लिया। लुटेरों ने युवक का मोबाइल उठाया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना थाना प्रभारी को दे दी गई है। वहीं थाना डाबा के एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है।