लुधियानाः शहर के सुरजीत नगर में लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां पिस्टल और दातर के बल पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने साइकिल सवार युवक पर हमला कर लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार ढाबा से खाना लेकर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने घेरकर दातर से हमला कर दिया।
Punjab News: तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति से नगदी और फोन छीनकर लुटेरे फरारhttps://t.co/EzJkeb1aSe#PunjabPolice #BREAKING pic.twitter.com/sGzHAbq2eu
— Encounter India (@Encounter_India) August 24, 2024
घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है। जिसमें बदमाश ने पिस्टल निकाल युवक पर तानकर उससे फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने अनुसार वह फैक्ट्री से छुट्टी करके खाना लेकर घर जा रहा था कि कुछ दूरी से उसके पीछे बाइक सवार बदमाश लग गए। जिसके बाद दुकान के बाहर बदमाशों ने उसे घेरकर उसे गालियां देते हुए उससे मोबाइल और नगदी मांगना शुरू कर दिया। युवक के विरोध करने पर लुटेरों ने उस पर दातर से हमला किया। जिसके बाद डर के मारे युवक ने पर्स और मोबाइल निकाल कर लुटेरों को दे दिया।
इस मामले में पुलिस चौकी ग्यासपुरा के इंचार्ज राज कुमार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जिस जगह पर घटना हुई है, उसे वेरीफाई कर लिया है। मौके पर आज पुलिस कर्मचारी भेजे है। जिस भी थाना की हदबंदी होगी उस मुताबिक तुरंत एक्शन लेकर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।