लुधियानाः समराला में फौजी और उसकी पत्नी द्वारा नाके पर तैनात पुलिस पार्टी के साथ हंगामा करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोप लगे है कि नाके पर तैनात इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों को गालियां दी गई। वहीं कहा जा रहा है कि एएसआई से धक्का मुक्की करते हुए वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद समराला थाने में फौजी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव खैहरा हाल निवासी हरनाम नगर समराला और उसकी पत्नी कुलदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी टीम समेत समराला के मैन चौक पर स्पेशल नाकाबंदी की थी। देर रात सवा 8 बजे के समय जश्नप्रीत सिंह को रोका गया। इस दौरान बाइक की नंबर प्लेट आधी टूटी थी और उसके पास कोई कागजात नहीं था। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत बाइक को जब्त कर लिया। जिसके बाद जश्नप्रीत सिंह ने अपने घर फोन किया। जिसके बाद अल्टो कार में उसका पिता गुरप्रीत सिंह और माता कुलदीप कौर आए। पुलिस का कहना है कि गुरप्रीत सिंह ने शराब पी रखी थी। जिसके बाद उसने पुलिस को बुरा भला बोलना शुरू कर दिया।
कुलदीप कौर ने अपने पति को रोकने की बजाय उसका साथ दिया। दोनों पुलिस को गालियां देने लगे। इंस्पेक्टर के मुताबिक उन्होंने दोनों को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने और गलत व्यवहार जारी रखा। इसी बीच गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी ने नाके पर तैनात एएसआई तेजिंदर सिंह से धक्का मुक्की करते हुए उसकी वर्दी के बटन तोड़ दिए। इसके बाद समराला थाने से फोर्स बुलाई गई और पति पत्नी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
समराला थाना एसएचओ दविंदरपाल सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह के बयानों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 221 के तहत गुरप्रीत सिंह और कुलदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को दोनों को समराला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को लुधियाना जेल भेजने के आदेश जारी किए। इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसएचओ ने बताया कि गुरप्रीत सिंह ने भारतीय सेना में अपनी सर्विस पूरी होने के बाद 2 साल की एक्सटेंशन ली है। इन दिनों वह 1 महीने की छुट्टी पर आया हुआ था। पुलिस सेना के अधिकारियों को भी सूचित करेगी और फौजी की यूनिट में सूचना दी जाएगी। ताकि उसके खिलाफ सेना में भी एक्शन लिया जाए।