नई दिल्लीः दिल्ली के बाजारों में शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही रौनक बढ़ गई है। देव उठनी एकादशी से शुरू हुआ यह शादी का सीजन 18 दिनों तक चलेगा। व्यापारियों का अनुमान है कि इस बार शादी के मौसम लगभग 4.5 लाख शादियां दिल्ली में होंगी। यह सीजन बाजार के लिए 6 हजार करोड़ का बिजनेस लेकर आएगा।
सीजन के पहले दिन यानी देव उठनी एकादशी पर दिल्ली में लगभग 50,000 शादियां हुईं। जिससे बाजार में खासा उत्साह देखने को मिला। इस बार बैंकेट हॉल, होटल, रेस्तरां और शादी स्थलों की बुकिंग में 40 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस साल शादी के 18 शुभ मुहूर्त हैं, जो पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस शादी के सीजन में कपड़े, आभूषण, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, उपहार और कैटरिंग जैसे कई क्षेत्रों में व्यापार में उछाल की उम्मीद है। बाजार की स्थिति दर्शाती है कि शादी का 20% खर्च दूल्हा और दुल्हन के परिवारों द्वारा वहन किया जाता है, जबकि 80% सेवा प्रदाताओं द्वारा किए गए शादी के प्रबंधनों पर खर्च होता है। इस बार बैंकेट हॉल, होटल, रेस्तरां और शादी स्थलों की बुकिंग पिछली बार से ज्यादा हुई है। ऐसा इस साल शादी के शुभ मुहूर्त की संख्या ज्यादा होने की वजह से हुआ है।