![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
वैलेंटाइंस वीक चल रहा है। ऐसे में पार्टनर्स एक-दूसरे को गिफ्ट्स दे रहे है। वैलेंटाइन वीक में लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए गिफ्ट्स लाते हैं। ऐसे में लड़कियां भी अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट दे सकती हैं। लेकिन Boyfriend या पति के लिए गिफ्ट्स चुनने में अक्सर ही दिक्कत आती है। ऐसे में आप उन गिफ्ट्स को चुने जो उनकी रोजाना लाइफ में इस्तेमाल होने वाला है।
Office Bag: लड़कों को गिफ्ट में देने के लिए ऑफिस बैग चुना जा सकता है। बैगपैक या फिर लैपटॉप बैग को अपने बजट के हिसाब से चुना जा सकता है। डेढ़ से 2 हजार के बीच ऑफिस के लिए बैग खरीदा जा सकता है। बैग को आपका पार्टनर लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकता है। कॉलेज जाने वाले लड़कों को कॉलेज बैग या फिर पति को अच्छा लंचबॉक्स बैग भी गिफ्ट में दे सकती हैं।
Helmet: हेलमेट भी गिफ्ट के रूप में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आजकल हेलमेट में इनबिल्ट ब्लूटूथ और वॉयस कमांड के साथ ही नेविगेशन सिस्टम की टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है। जो आपके पार्टनर के लिए काफी मजेदार चीज हो सकती है।
Music Player: पार्टनर के लिए म्यूजिक प्लेयर अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन है। आप ब्लूटूथ स्पीकर से लेकर विनयल प्लेयर भी गिफ्ट में दे सकती हैं। सबसे अच्छी बात है कि म्यूजिक प्लेयर अपने बजट के अनुसार सस्ता या महंगा खरीदा जा सकता है। हालांकि, कोशिश करें कि बजट में ही किसी अच्छे ब्रांड को चुना जाए जो लंबे समय तक सही तरह से काम करता रहे।
Jacket or hoodie: लड़कों को गिफ्ट में जैकेट या हूडी बेहद अच्छे लगते हैं। जैकेट या हूडी देने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने पड़ेंगे और आप एक अच्छे ब्रांड का सामान भी खरीद लेंगी। चाहे तो बॉयफ्रेंड या पति के साथ जाकर भी उन्हें शॉपिंग करवा सकती हैं।
Traveling Kit: अगर बॉयफ्रेंड को घूमने का शौक है तो उसे कोई अच्छी ट्रैवलिंग किट दी जा सकती है। ट्रैवलिंग किट में आमतौर पर कीचेन, बैग टैग्स, टेंट वगैरह लगाने का सामान और कुछ टूल्स होते हैं जो किसी तरह की मुश्किल पड़ने पर काम आ सकते हैं।
Grooming Kit: लड़कों के लिए ग्रूमिंग किट अच्छा गिफ्ट है। किट में स्किन केयर का सामान हो सकता है, बियर्ड ऑयल, बियर्ड ब्रश, ट्रिमर या फिर हेयर केयर प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं। आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार ये चीजें खरीद सकती हैं।