टेकः सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में सर्द हवाएं में आप घर हो या बाहर तो ठिठुरन से परेशान होना पड़ता है। ऐसे में रूम को गर्म रखने के लिए लोग ज्यादतर हीटर का इस्तेमाल करते है, जिससे उन्हें बिजली का बिल ज्यादा आने की भी चिंता रहती है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है बिना हीटर की मदद से भी आप रूम को गर्म रख सकते हैं। जिसके लिए आप बिना एक पैसा खर्च किए रूम को गर्म रख सकते हैं।
सर्दी के मौसम में कमरे को गर्म रखने के लिए आपको सबसे पहले जगहों को ढूंढना होगा, जहां से ठंडी हवा अंदर आ रही हो। दरअसल खिड़की-दरवाजों के आसपास की दरारें से आने वाली हवा कमरे को ठंडा करती है। इसलिए दरारों को भरने के लिए डोर टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कार्डबोर्ड या थर्माकोल भी आपके काम आ सकता है।
सर्दी में कमरा गर्म रहे इसके लिए खिड़कियों का बंद होना बहुत जरूरी है। अगर घर की खिड़की पर जाली लगी हुई है तो आप खिड़की के बाहरी हिस्से पर कार्डबोर्ड लगा दीजिए। बदलते वक्त में घर का डिजाइन भी बदलता जा रहा है, ऐसे में लोग एक ही कमरे में दो दरवाजे लगाना पसंद करते हैं। हालांकि इस्तेमाल सबसे ज्यादा एक ही दरवाजे का होता है। ऐसे में ज्यादा काम न आने वाले दरवाजे को ठीक से कवर करना जरूरी है। आप इसके लिए किनारे पर थर्माकोल की कटिंग लगा सकते हैं।
घरों में लोग कालीन या मैट बिछाना पसंद करते हैं। अब इन्हें गर्मी के दिनों में साफ करना और धोना आसान होता है। मगर सर्दियों में धूप ना निकलने और ठंडक रहने की वजह से वॉश करना मुश्किल हो जाता है। इस झंझट से बचने के लिए आप जूट वाले बोरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें ना सिर्फ साफ करना आसान है बल्कि धोना भी मुश्किल काम नहीं है।
बिस्तर पर बिछाएं गर्म चादर
कुछ लोगों की आदत होती है कि सर्दी में रजाई-कंबल तो निकाल लेते हैं लेकिन बेड पर पतला चादर ही बिछाते हैं। जबकि सर्दी के दिनों में बिस्तर पर गर्म चादर या पतले कंबल बिछाना चाहिए। इनकी मदद से बिस्तर ज्यादा देर तक गर्म रहेगा, जिससे आपको ठंड का अहसास भी कम ही होगा। फिर आपको हीटर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।