लाइफस्टाइलः चेहरे को चाहे कितना भी साफ कर लें, लेकिन हम हाथों का कालापन दूर नहीं कर पाते हैं। इसके दो बड़े कारण है, एक तो ये की हम अपनी स्किन केयर सही नहीं करते हैं और दूसरा की हम सब जानते हुए भी ना ही अपनी स्किन को ढककर रखते हैं और ना ही सूरज की किरणों में जाना कम करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे नुस्खा बताएंगे जो हाथों का कालापन दूर करने में तो मदद करेगा ही, साथ स्किन को ब्राइट और रिंकल फ्री भी बनाएगा।
ऐसे तैयार करें नुस्खा
सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें कपूर, चीनी और कॉफी पाउडर डाल दें। कटोरी मरण साथ ही आधा नींबू निचोड़े , नारियल तेल डालें और 1 चम्मच शैम्पू डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। कपूर और चीनी को पिघलाकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और गिला पेस्ट तैयार कर लें।
जिसके बाद आप इसे अपने हाथों और पैरों पर लगा लें। इस पैक को 10 मिनट तक लगाकर रखें और धोने से पहले हाथों को गिला करके स्क्रब करें। 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद पानी से साफ कर लें। इसके इस्तेमाल के बाद ही आपके हाथों से टैनिंग हल्की हो जाएगी है और रंग साफ हो जाएगा है।
आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं।
आपने पूजा में तो कपूर का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आज हम आपको इस लेख में कपूर को स्किन पर इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में बताने वाले हैं। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण होते हैं, जो खुजली, घाव और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं। साथ ही कपूर हमारी स्किन पर होने वाले कील-मुंहासों को कम करने और रंगत को निखारने का काम करता है।