जालंधर (ens) : थाना बारादरी के अंतर्गत आते लाडोवाली रोड पर दो बाइक सवार लुटेरे युवती का मोबाइल झपटकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार युवती ट्यूशन पढ़कर घर वापस जा रही थी कि रास्ते में बाइक सवार लुटेरो ने उसका मोबाइल छीन लिया । यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
थाना बारादरी के जांच अधिकारी Asi विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि लाडोवाली रोड पर बाइक सवार झपटमार युवती से मोबाइल छीन कर फरार हो गए हैं । जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर युवती से मोबाइल छीनकर भागते हुए दो युवक नजर आ रहे है। पुलिस लुटेरों की तलाश मे जुट गई है।