जालंधर (ens) : पंजाब पुलिस से रिटायर्ड एआईजी लखविंदर पाल सिंह खैहरा को विदेशी नंबर से काल कर धमकी मिलने की खबर है। इस मामले की शिकायत एआईजी लखविंदर पाल ने कमिशनरेट पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपित सतविंदर पाल और अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में एआईजी ने बताया है कि उसे विदेशी नंबर +64220007700 नंबर से काल आई थी। काल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जान मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है। पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी है ।