जालंधर, ENS: थाना डिवीजन न 1 के अंतर्गत आते मकसूदा मंडी के पास देर रात हिंदू सगठन के सदस्यों ने 3 व्यक्तियों को काबू किया है। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ। दरअसल, मामले की जानकारी देते हुए हिंद संगठन के नेता ने बताया कि पिछले 8 से 10 दिनों से उन्हें गौ तस्करी के मामले सूचना मिल रही थी।
जिसके बाद देर गौ तस्करी को लेकर गाड़ी लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ट्रैप लगाकर उन्होंने गाड़ी सहित 3 लोगों को काबू कर लिया है। इस दौरान 3 गाय बरामद की गई। इस दौरान 2 गाड़ियां गाड़ी में लोड की गई थी। व्यक्ति ने बताया कि काबू किए गए लोग गौ तस्करी करके गौ माता को मेहतपुर लेकर जा रहे थे, जिन्हें मौके पर काबू कर लिया गया। जिसको लेकर घटना स्थल पर काफी हंगामा हुआ।
घटना की सूचना हिंदू संगठन के नेताओं ने थाना 1 की पुलिस को दी। जिसके बाद तीनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें गौ तस्करी के मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर उन्होंने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।