
जालंधर, ENS: महानगर में दशहरा मनाए जाने का इतिहास करीब 150 सौ साल पुराना है। दरअसल, श्री रामलीला कमेटी मंदिर नौहरियां की तरफ से बर्ल्टन पार्क में होने वाला दशहरा उत्सव पर 146वां दशहरा मनाया जा रहा है। इस दशहरा उत्सव में अंग्रेजों के जमाने में लॉर्ड बर्टन विशेष रूप से शामिल हुआ करते थे। जिसमें विधायक रमन अरोड़ा, बावा हेनरी, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया व राजेंद्र बेरी सहित गणमान्य शामिल होंगे। इससे पूर्व प्राचीन नौकरियां मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जिसमें देवी देवताओं के स्वरूपों के अलावा भगवान हनुमान की सेना भी शामिल होगी। वहीं इस दशहरा कमेटी की तरफ से कलां बाजार के हनुमान चौक में होने वाला हनुमंत ध्वज शोभायात्रा इस कमेटी की पहचान रहा है। दशहरा मैदान में पहुंचने पर प्रभु श्री राम तथा रावण युद्ध का मंचन किया जाएगा और 80 फुट ऊंचे पुतले अग्नि भेंट किए जाएंगे।
इसी तरह देवी तालाब दशहरा प्रबंधक कमेटी की तरफ से ब्रह्म कुंड मंदिर किशनपुरा रोड की तरफ से होने वाला दशहरा भी लगभग 100 साल पुराना है। इसके अलावा गर्वमेंट ट्रेनिंग कालेज लाडो वाली रोड में आयोजित होने वाला दशहरा भी भव्य रुप से मनाया जाता है। श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी नई दाना मंडी की तरफ से साईं दास स्कूल पटेल चौक की ग्राउंड में होने वाला दशहरा उत्सव इस बार खास होगा।
दशहरा उत्सव में 100 फुट ऊंचे रावण, कुंभकरण तथा मेघनाथ के पुतलों से पहले नशे का पुतला फूंका जाएगा। इसके साथ ही पंजाब की पावन धरती को नशे रूपी रावण से मुक्ति दिलाने का आह्वान होगा। कमेटी के आजीवन अध्यक्ष तरसेम कपूर के मुताबिक समाज को भारतीय परंपरा के साथ जोड़े रखने तथा सकारात्मक संदेश देने के लिए हर बार दशहरे में इस तरह का प्रयास किया जाता है।
श्री रामलीला कमेटी द्वारा दशहरा पर्व दशहरा ग्राउंड जालंधर छावनी में मनाया जा रहा है इसमें रावण का पुतला 70 फीट ऊंचा और कुंभकरण 65 फुट मेघनाथ 60 फुट की ऊंचाई वाले होंगे यह दहन सारे 5:30 बजे किया जाएगा। इस मौके पर दहन के बाद आतिशबाजी का प्रोग्राम भी होगा जो देखने काबिल होगा।