जालंधरः Encounter News के Sub Editor हेमंत धीर के पिता अश्वनी धीर जी का आज सुबह निधन हो गया है। अश्वनी धीर जो काफी समय से बीमार चल रहे थे। जो आज सुबह स्वर्ग सिधार गए।
जानकारी देते हुए उनके पुत्र हेमंत धीर ने कहा कि उनके पिता उनके लिए हमेशा ही आर्दश रहे तथा अथाह जीवन उन्होंने हमेशा उसे भी ईमानदारी एवं मेहनत की कमाई से जीवन जीने की कला सिखाई। आज सुबह पिता श्री अश्वनी धीर के संस्कार की खबर के बाद धीर परिवार में शोक की लहर पाई जा रही है। अश्वनी धीर का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किशनपुरा श्मशानघाट में किया जाएगा।