जालंधर(ENS): शहर के डाक्टर अंबेडकर चौक टीवी टावर के पास नाकेबंदी के दौरान कमिश्नरेट पुलिस ने दो नशा तस्करों को काबू कर उनसे 1 किलों 9 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान इस्लाम गंज के रहने वाले अश्विनी कुमार और गांधी कैंप के सुनील कुमार के रूप में हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ थाना चार में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी। आरोपी की पहचान अमृतसर के रहने वाले मान सिंह रूप में हुई है जिसके पास से 7 किलों और एक गाड़ी बरामद की है।
मिली जानकरी के अनुसार अधिकारी एएसआइ राजेश कुमार पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हैं रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से एक किलों से ज्यादा अफीम बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी राजस्थान से अफीम की सप्लाई लेकर आते थे। कमिश्नरेट पुलिस ने अफीम के साथ गिरफ्तार आरोपित गुरदासपुर के रहने वाले कैप्टन सिंह के साथी को केस में नामजद कर उसे गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 25 जुलाई को स्पेशल स्टाफ की टीम ने फगवाड़ा हाईवे पर पटवारी के ढाबे के पास दिल्ली नंबर की कार ईकोस्पोर्ट में गाड़ी सवार आरोपी को रोककर उसके पास से साढ़े तीन किलों अफीम बरामद की थी।