नई दिल्लीः अमेरिका जाने की चाह रखने वाले भारतीयों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसमें ऐसे लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है जो अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं। अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों में बड़ी संख्या कनाडा की सीमा से जाने वालों की है। अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग द्वारा उत्तरी सीमा पर मुठभेड़ों के आंकड़ों के अनुसार, अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करने वालों में भारतीयों की कुल संख्या का 22 प्रतिशत हो गई है, जो अपने आप में चौकाने वाला है। बता दें कि यूएससीबीपी अपने वित्तीय वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक का डेटा प्रदान करता है।
साल 2022 में अमेरिका में प्रवेश करने के लिए कुल 1,09,535 कोशिशें की गई। जिनमें भारतीयों की संख्या लगभग 16 प्रतिशत थी। साल 2023 में भी अवैश रूस से प्रवेश की कोशिश करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, उस साल अमेरिकी में अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,402 हो गए, जिनमें भारतीयों की संख्या 30,010 थी। जबकि इस साल अमेरिका में कुल 1,98,929 लोगों ने अवैश रूप से प्रवेश करने की कोशिश की। इनमें भारतीयों की कुल संख्या 43,764 थी जो कुल आंकड़ों का करीब 22 फीसदी है। हालांकि ये आंकड़ी सिर्फ वह है जिन्हें सीमा पर तैनात अधिकारियों ने पकड़ा है। जबकि अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने में सफल रहे उनका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।