
बेलग्रेड: सर्बिया के संसद भवन मे आज जमकर हंगामा हुआ है। जानकारी के मुताबिक विपक्ष ने संसद के अंदर स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके। जिससे कई सांसदों को सांस लेने में परेशानी होने पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे बाहर निकाला। यह सारी घटना संसद के लाइव प्रसारण मे कैद हो गई।
संसद में Smoke Grenade और आंसू गैस के गोले चले, देखें वीडियो#smokegrenade #BREAKING #BreakingNews #BigBreakingNews #Sikandar #IndvsAusfinal #RohitSharma pic.twitter.com/eITAW9sIjU
— Encounter India (@Encounter_India) March 4, 2025
लाइव टीवी पर संसद के अंदर काला और गुलाबी धुआं उठता देखा गया। स्पीकर एना ब्रनाबिक ने कहा कि दो सांसद घायल हुए है। एसएनएस पार्टी की जैस्मिना ओब्राडोविक को स्ट्रोक आया है और उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने सत्र में कहा, “संसद काम करना और सर्बिया की रक्षा करना जारी रखेगी।”
संसद मे विश्वविद्यालयों के लिए निधि बढ़ाने वाला कानून पारित होना था।
जो दिसंबर से संकायों को अवरुद्ध करने वाले छात्रों की मुख्य मांगों में से एक है। संसद को प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक के इस्तीफे पर भी ध्यान देना था। लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा एजेंडे में रखे गए अन्य मदों ने विपक्ष को नाराज कर दिया। संसद सत्र में, सर्बियाई प्रगतिशील पार्टी (एसएनएस) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा एजेंडे को मंजूरी दिए जाने के बाद, कुछ विपक्षी राजनेता अपनी सीटों से संसदीय अध्यक्ष की ओर भागे और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई की।