ओट्टावा: कनाडा की पुलिस खालिस्तान समर्थकों का खुलकर साथ दे रही है। कनाडाई पुलिस अधिकारी के खालिस्तानियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने का मामला सामने आया है। कनाडा के सीबीसी न्यूज के अनुसार, ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में भाग लेने के कारण एक कनाडाई पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया। निलंबित पुलिसकर्मी की पहचान हरिंदर सोही के रूप में की गई है, जिसे कैमरे पर खालिस्तान का झंडा पकड़े हुए देखा गया, जबकि प्रदर्शन में शामिल अन्य लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। सोही पील क्षेत्रीय पुलिस का सार्जेंट था।
इसके अलावा एक अन्य घटना में पुलिस अधिकारियों ने हिंदू भक्तों की भीड़ पर हमला किया और उनके खिलाफ बल प्रयोग किया, जिसका वीडियो पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने शेयर किया है। हिंदू समुदाय और खालिस्तान समर्थकों के बीच विवाद के बाद मंदिर में व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था। बोर्डमैन ने लिखा, ‘RCMP (रॉयल कनैडियन माउंटेड पुलिस) ने सरे बीसी में अपने ही मंदिर परिसर में हिंदू भक्तों पर हमला करना शुरू कर दिया।’ वीडियो में पुलिस अधिकारी हिंदू भक्तों को घूंसे मारते और उन्हें डंडे से पीटते नजर आ रहा है।
इसके पहले कनाडाई समय के अनुसार, रविवार शाम को खालिस्तानी चरमपंथियों ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला किया था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कनाडा के कई नेताओं सहित दुनिया भर में लोगों ने इसकी निंदा की। इस हमले के बाद हिंदू संगठनों में खासा रोष है। कनाडा के हिंदू संगठनों घोषणा की है कि अब राजनेताओं को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए मंदिर परिसर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध तब तक तक जारी रहेगा, जब तक कि वे बढ़ते खालिस्तानी चरमपंथ के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाते।
कनाडाई राष्ट्रीय हिंदू परिषद (सीएनसीएच) और हिंदू फेडरेशन ने मंदिर के नेताओं और कई हिंदू समर्थक समूहों के साथ मिलकर यह घोषणा की। सीएनसीएच ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से ब्रैम्पटन में किए गए हिंसक हमले ने कनाडा के हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। परिषद ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, ‘प्रदर्शनकारी कथित तौर पर मंदिर के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए, जबरन परिसर में घुस गए और मंदिर के सदस्यों तथा आगंतुकों पर हमला किया। इस घटना ने समुदाय को हिलाकर रख दिया है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक मंदिर पर हमले की सोमवार को निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर सुनियोजित हमले की निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। इस तरह के हिंसा के कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगे।’ उन्होंने कनाडा सरकार से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून-व्यवस्था कायम करेगी।’