
वॉशिंगटन: अमेरिका में एक छोटा यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ है। विमान में सवार कम से कम एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसे की जांच अभी शुरुआती दौर में है, ऐसे में मौतों की संख्या बढ़ भी सकती है। ये विमान शनिवार को आयोवा से मिनेसोटा जा रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त होकर मिनियापोलिस में एक मकान पर गिर गया। इस टक्कर से प्लेन और मकान में भीषण आग लग गई। ब्रुकलिन पार्क प्रवक्ता रिसिकट अडेसोगुन ने बताया है कि घर में रहने वालों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है लेकिन मकान पूरी तरह से जल गया है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और स्थानीय प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है।
अमेरिकी एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बताया गया है कि हादसे का शिकार हुआ विमान सिंगल-इंजन वाला सोकाटा टीबीएम7 था। विमान में कितने लोग सवार थे, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन कम से कम एक व्यक्ति की मौत इस घटना में हुई है। विमान में एक से ज्यादा लोग भी हो सकते हैं।
