वाशिंगटनः पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार देर रात जॉर्जिया स्थित अपने घर में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कार्टर कुछ समय से मेलानोमा बीमारी से पीड़ित थे। यह एक तरह का स्किन कैंसर होता है। यह उनके लिवर और दिमाग तक फैल चुका था।
1 अक्टूबर 1924 को जन्मे कार्टर 1977 से 1981 तक अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे। वे अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा जीवित रहने वाले राष्ट्रपति रहे। 2023 में उन्होंने हॉस्पिस केयर लेने का फैसला किया। हॉस्पिस केयर में हॉस्पिटल में इलाज कराने से मना कर दिया जाता है। तब कुछ नर्सिंग स्टाफ और परिवार के लोग घर पर ही मरीज की देखभाल करते हैं।
राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद कई साल तक उन्होंने अपनी संस्था ‘कार्टर सेंटर’ के जरिए मानवता के काम किए। इसके लिए उन्हें 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था। जिमी कार्टर के बेटे चिप कार्टर ने रॉयटर्स से कहा, ‘न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए हीरो थे, जो शांति, मानवाधिकार और निस्वार्थ प्रेम में विश्वास रखते हैं।