
वाशिंगटनः टेस्ला और स्टारलिंक के CEO एलन मस्क ने यूक्रेन को इंटरनेट बंद करने की धमकी दी है। मस्क ने कहा कि अगर उन्होंने यूक्रेन में अपना स्टारलिंक सिस्टम बंद कर दिया तो यूक्रेन की डिफेंस लाइन ढह जाएगी। मस्क का स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम, यूक्रेन को मिलिट्री कम्युनिकेशन (सैन्य संचार) बनाए रखने में मददगार रहा है। मस्क ने X पर पोस्ट कर लिखा कि स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेनी सेना की रीढ़ है। मैं जंग और कत्लेआम से परेशान हूं, जिसे यूक्रेन आखिरकार इसे हार जाएगा।
दरअसल, मस्क की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है और दोनों देशों के बीच संघर्ष तेज हो चुका है। मस्क का यह बयान पश्चिमी देशों और यूक्रेन सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि स्टारलिंक सिस्टम युद्ध के मैदान में सैन्य संचार का प्रमुख स्तंभ बन चुकी है।