
नई दिल्लीः कनाडा सरकार ने एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। दरअसल, पीआर का इंतजार कर रहे लाखों भारतीयों को सरकार ने झटका दिया है। एक्सप्रेस एंट्री पूल सिस्टम में फाइल लगाकर बैठे लाखों लोगों को श्रम बाजार प्रभाव मूल्यांकन (एलएमआईए) के जरिये मिले अतिरिक्त 50 से लेकर 200 अंक हटा दिए गए हैं। एलएमआईए के 50 से 200 अंक के जरिये आवेदकों को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के माध्यम से स्थायी निवास (पीआर) का आमंत्रण (आईटीए) प्राप्त करने की अधिक संभावना होती है।
कनाडा के पूर्व इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर मंत्री पद जाने से पहले इसकी घोषणा कर चुके थे। 21 मार्च को करीब 4 घंटे के लिए सभी फाइल से ये अंक काटकर ट्रायल किया गया था और बाद में ये अंक दोबारा जुड़ गए थे, लेकिन कनाडा में मंगलवार सुबह होने के साथ ही सरकार द्वारा ये अतिरिक्त अंक काटने की घोषणा करते ही सभी फाइल से एलएमआईए के जरिये प्राप्त 50 से 200 अंक हटा दिए गए। यह परिवर्तन एक्सप्रेस एंट्री पूल में उन सभी उम्मीदवारों के सीआरएस स्कोर को प्रभावित करता है, जिनके पास पहले व्यवस्थित रोजगार के लिए अतिरिक्त अंक मिल चुके थे।
जिन उम्मीदवारों को पहले से ही पीआर के लिए आमंत्रण मिल चुके हैं या जिनके आवेदन प्रगति पर हैं वे इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे। 23 दिसंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति में आईआरसीसी ने कहा था कि अतिरिक्त अंकों को हटाना एक अस्थायी उपाय है, लेकिन यह नहीं बताया कि उपाय कब समाप्त होगा। सरकार ने अपने वेबपेज पर इमिग्रेशन रिफ्यूजीज एंड सिटीजनशिप कनाडा ने लिखा है कि उम्मीदवारों के नए स्कोर को सही ढंग से दिखाने में कुछ दिन लग सकते हैं और सरकार ने प्रभावित उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे संपर्क न करें जब तक कि उनका स्कोर एक सप्ताह से अधिक समय तक अपडेट न हो।
पिछले जनरल एक्सप्रेस एंट्री ड्रा सिस्टम का स्कोर 521 रहा था, जिसके और कम होने की संभावना जताई जा रही थी, जिन आवेदकों का स्कोर 500 था अब उनके 50 अंक कटने से 450 रह गया है। ऐसे में अगर अगला ड्रा 500 या 490 भी आ जाए 450 स्कोर वालों की पीआर होना अब दूर की कौड़ी नजर आ रहा है।
